पीपीयू में पीजी नामांकन के लिए आज तक करें आवेदन, 24 को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन का शनिवार को अंतिम मौका है। 24 जुलाई को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। 31 जुलाई तक नामांकन लिये जाएंगे। एक अगस्त को नामांकन का वैलिडेशन किया जाएगा। उधर, विवि में यूजी पार्ट-1, 2 और 3 के जनरल व वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने कहा कि स्नातक की सभी परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसलिए पीजी नामांकन में कोई परेशानी छात्रों को नहीं होगी।
पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए अगले सप्ताह साक्षात्कार
वही पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई को ही समाप्त हो गई है। विभागों में फॉर्म जमा हो चुके हैं। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पीएचडी के लिए साक्षात्कार का आयोजन अगले सप्ताह में हो सकता है। इस महीने के अंत तक सभी साक्षात्कार संपन्न हो जाएंगे। पीयू में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पहले तारीख 22 जुलाई थी। कई जगह स्नातक के रिजल्ट में देरी को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।

About Post Author

You may have missed