January 28, 2026

औरंगाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी की गला रेत कर हत्या, परिजनों ने संचालक पर लगाया आरोप

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी की गला रेत कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के पूर्णाडी पेट्रोल पंप के समीप कि है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विक्रम कुमार काफी लंबे समय से पेट्रोल पंप कार्य कर रहे थे और देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्रम कुमार छुट्टी पर घर आए थे। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक मनीष कुमार घर आकर मृतक विक्रम कुमार को अपने वाहन पर बैठा कर पेट्रोल पंप कार्य कराने के लिए ले गए। जिसके बाद देर रात धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह पेट्रोल पंप के संचालक मनीष कुमार के कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों की आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed