पटना में दो पेट्रोल पंपों से 5 लाख की लूट, फैली सनसनी
पटना। पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी दो पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। अपराधियों ने पेट्रोलपंप कर्मियों के साथ मारपीट भी की है। आधा दर्जन कर्मी जख्मी बताये जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में घटी है। जहां बेला गांव के पास अपराधी दो पेट्रोल पंप से 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक हथियार के बल पर इस बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि देर शाम आधे दर्जन से अधिक हथियाबंद अपराधियों ने अचानक पेट्रोल पंप पर हमला बोल दिया। कर्मियों के साथ मारपीट भी की। घायल कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बिहटा थानाध्यक्ष के मुताबिक भारी संख्या में अपराधियों ने धावा बोला था। पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट भी की और 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।


