बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, कल होगी सुनवाई

पटना। बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। याचिका में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान कैंडिडेट्स पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की गुहार भी लगाई गई है। याचिका, आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट की ओर से दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने परीक्षा के दौरान व्यापक धांधली होने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराए जाने की भी मांग की है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने मंगलवार 7 जनवरी को सुनवाई के लिए इस याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया है। बीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर गिरफ्तारी से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘हमसे जुड़े किसी भी ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर नहीं की गई है। जनसुराज पार्टी पटना हाईकोर्ट में 7 तारीख को याचिका दायर करेगी। हमारे वकील का कहना है कि अगर हम सीधा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो याचिका खारिज कर दी जाएगी। ऐसे में पहले पटना पटना हाईकोर्ट में जाना सही रहेगा।’ बीपीएससी 70वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 20 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। 1964 पदों पर भर्ती निकली थी। यह बीपीएससी के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में सबसे बड़ी वैकेंसी है। लेकिन, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही असमंजस की स्थिति बनी रही। ऐसा इसलिए क्योंकि 6 बार पदों को अपडेट किया गया। एग्जाम डेट 3 बार बढ़ाई गई। एग्जाम से पहले नॉर्मलाइजेशन को लेकर काफी विरोध हुआ। आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ। स्टूडेंट्स के सपोर्ट में सड़क पर उतरे खान सर और गुरु रहमान को पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि, कुछ घंटों के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। छात्र नेता दिलीप को जेल की हवा खानी पड़ी। वहीं, 13 दिसंबर को पीटी परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों ने पटना के बापू सेंटर पर जमकर हंगामा किया। क्वेश्चन पेपर देरी से पहुंचने को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद आयोग ने 16 दिसंबर को बापू सेंटर पर आयोजित परीक्षा रद्द कर दी। बीपीएससी 70वीं पीटी एग्जाम में शुरू से ही कुछ न कुछ विवाद लगा रहा। पदों की संख्या 5 बार बढ़ी। परीक्षा की संभावित डेट 3 और फॉर्म भरने की तारीख 2 बार बढ़ी। 18 सितंबर को मौखिक रूप से 1929 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया था। 23 सितंबर को 1957 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ, जो बाद में बढ़कर 1964 हो गया। फिर 26 अक्टूबर को 2031 और 4 नवंबर को 2035 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया। पहले परीक्षा की संभावित डेट 30 सितंबर थी। इसके बाद 17 नवंबर की गई। फिर बाद में बढ़ा कर इसे 13 और 14 दिसंबर किया गया। इसके बाद आयोग ने एक दिन एक पाली में 13 दिसंबर को परीक्षा लेने का निर्णय लिया।
