October 28, 2025

पटना एम्स में मरीज के परिजनों से मारपीट करने वाले तीन कर्मी निलंबित, पुलिस कर रही जांच

  • दूसरे दिन भी मैरिज के अटेंडेंट और गार्ड में हुई मारपीट: एक का सर फटा, गार्ड निष्कासित

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना एम्स में बीती रात्री कैंसर पीड़ित रोगी को इमरजेंसी में भर्ती करने को लेकर विवाद हो गया। मरीज के परिजन को यह बताया गया कि एम्स के इमरजेंसी में बेड नहीं है और मरीज की हालत भी अत्यंत नाजुक है इसे दूसरे अस्पताल ले जाए इसके बाद मरीज के परिजन और एम्स के स्टाफ में विवाद झगड़ा हो गया। एम्स के प्रबंधन के तरफ से बताया गया कि मरीज के परिजन द्वारा  इमरजेंसी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं  पानी का बोतल फेंक कर मारने की कोशिश की गई इसके बाद वहां गार्ड का हस्तक्षेप आया। यहां मरीज के परिजनों ने गार्ड के साथ भी मारपीट करना शुरू किया इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई। मारपीट के बाद रोगी के एक परिजन बेहोश हो गये जिसे देख गार्ड वहां से भाग गए। लोग हो हंगामा करने लगे। बाद में मौके पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस पहुंची और किसी प्रकार मामले को शांत किया। उसके बाद परिजन रोगी और घायल को एम्बुलेंश से लेकर चले गये। पूरे वारदात की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उससे वायरल कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस प्रकार रोगी के परिजनों की पिटाई की गई है। उससे देख कर डर लगता है। बताया जाता है की बुधवार की देर रात दिल्ली से पटना इलाज के लिए आये कैंसर रोगी दिघवाड़ा सारण निवासी दीपक कुमार साह की हालत गंभीर हो जाने के बाद परिजन रोगी को लेकर रात के करीब 12 बजे एम्स पहुंच अपने रोगी को अपातकालिन में भर्ती कराने को कहा। जहां बेड खाली ना होने एवं रोगी की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद रोगी के परिजन हंगामा करने लगे। हंगामा काफी बढ़ गया और मामला मार पीट तक पहुंच गया। इस दौरान वहां तैनात गार्ड भी आ पहुंचे और रोगी के एक परिजन की जम कर पिटाई करने लगे। गार्ड की पिटाई से रोगी का एक परिजन अर्ध बेहशी की हालत में होकर एम्स परिसर में ही गिर पड़ा। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद भीड़ गार्ड से ना मारने की गुहार लगाती रही मगर गार्ड नहीं माने।  लोगों की सूचना पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। वहीं रोगी के परिजन अपने रोगी और पिटाई खाये युवक को एम्बुलेंस पर सवार कर लेकर चले गये। वहीं थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ ने बताया कि दिल्ली से एक रोगी जिसको कैंसर था। उसकी स्थिति काफी नाजूक थी उससे चिंताजनक हालत में इलाज के लिए लोग एम्स लेकर आये थे जहां डाक्टर ने कहा कि इस रोगी को यहां नहीं भर्ती कर सकते इसे किसी दूसरे अस्पताल में ले जायें। जब कि रोगी के परिजन जबरन रोगी को वहां भर्ती कराना चाह रहे थे। इस बात को लेकर मार पीट हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है मगर अभी तक किसी ने भी कोई आवेदन नहीं दिया। आवेदन मिलने पर करवाई की जायेगी। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि सारण दिघवारा के रहने वाले दीपक कुमार साह उम्र 26 वर्ष का दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में करीब 10 माह पहले आंत  का ऑपरेशन हुआ था। मरीज की स्थिति ठीक नहीं हुई थी और परिजन उस मरीज को भर्ती करने के लिए देर रात पटना एम्स के इमरजेंसी में पहुंचे थे। पटना एम्स के इमरजेंसी में मरीज के परिजन को कहा गया कि वह किसी दूसरे अस्पताल में जाएं यहां बेड नहीं है इसके बाद मरीज के परिजन और एम्स के इमरजेंसी स्टाफ में विवाद होने लगा।

इस दौरान मरीज के एक परिजन द्वारा  पानी के स्टील वाले बोतल से इमरजेंसी में मौजूद एक गार्ड के चेहरे पर मारा गया, उसके चेहरे पर चोट लगी है। उसके बाद और गार्ड वहां पहुंच गए और मारपीट होने लगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि एम्स से जाने के बाद पहले आईजीआईएमएस में ले जाया गया जहां भर्ती नहीं लिया गया। उसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान कैंसर पीड़ित मरीज दीपक कुमार शाह की मौत हो गई। कैंसर पीड़ित की मौत के बाद परिजनों से लेकर अपने गांव चले गए। उधर इस पूरे मामले को लेकर पटना एम्स में उच्च स्तरीय प्रबंधन की एक बैठक भी हुई है। इस बैठक में पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा हुई और वायरल वीडियो के बारे में भी जांच करने की बात हुई है। पटना एम्स के तरफ से फुलवारी शरीफ थाना में एक आवेदन देकर घटना के बारे में सूचना दी गई है। पटना एम्स से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रात के वक्त मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद हुए विवाद में तीन एम्स के कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एम्स के तरफ से यह बताया गया है कि दूसरे दिन भी गुरुवार को एम्स में एक गार्ड और मरीज का अटेंडेंट के बीच मारपीट की घटना घटी है।।दोनों तरफ से मारपीट हुई है।गार्ड और मरीज के  अटेंडेंट दोनों जख्मी हुए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए  एक गार्ड को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया है। पटना एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ सी एम सिंह ने बताया कि कैंसर के गंभीर मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करने को लेकर विवाद हुआ।एम्स के इमरजेंसी में सीट खाली नहीं था इसके बाद मरीज के परिजन उसे जबरन भर्ती करना चाह रहे थे। इसी दौरान मरीज के परिजन ने बोतल फेंक कर इमरजेंसी में मौजूद गार्ड  के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद वहां अन्य गार्ड पहुंचे। उन्होंने बताया कि गार्ड मरिज के परिजन को पकड़ना चाह रहे थे इसी धड़ पकड़ का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। एम्स  पटना इस मसले को लेकर जांच कर रही है।

You may have missed