November 20, 2025

फुलवारीशरीफ में चला ऑपरेशन मुस्कान, खोया हुआ सामान पाकर लोगों के चेहरे खिले

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने एसडीपीओ कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के जरिए वैसे लोगों को उनका खोया या चुराया हुआ सामान वापस किया गया जो गायब हो गया था।इसके साथ ही लोगों से पुलिस के प्रति पब्लिक के सोच को बदलने की अपील की गई। थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि कई लोगों को उनका मोबाइल आदि सामान वापस किया गया है जिनमें रोशन कुमार मित्र मंडल कॉलोनी, समीना खातून नया, टोला मुन्ना यादव फुलवारी शरीफ, अंकित कुमार समस्तीपुर , सहरसा की चांदनी कुमारी ,ललित राय जानिपुर, आदित्य कुमार परसा बाजार मोहम्मद ताजुद्दीन ईसापुर पेट्रोल लाइन, प्रकाश शर्मा पुलिस कॉलोनी दानकौर, एम्स मोहम्मद मुन्ना कर्बला मोड़ ,सूर्यकांत सिंह बहादुरपुर, मोहम्मद अब्दुल हसन रानीपुर मो. फसीह ,नीतीश राज नवादा, ओमप्रकाश सिंह रानीपुर, शाहबाज आलम फेडरल कॉलोनी, शकील रिजवान मिल्कीयाना अन्य लोग शामिल है।

 

 

 

You may have missed