PATNA : जल्द पटना के लोगों को मिलेगी 10 पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड की सौगात, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा निर्माण

पटना, बिहार। राजधानी पटना में अब बस या ऑटो पकड़ने के लिए आपको कहे भी रुक कर ऑटो या बस पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही पटना में आम लोगो के लिए बड़े शहरों के तर्ज पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना में 10 हाईटेक और स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड बन कर तैयार होगा। जिसके बाद बस या तो ऑटो इसी स्टैंड पर रुकेगी। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में बनने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड पटना के जीपीओ गोलंबर, चिड़ैयाटाड़ ब्रिज, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, तारामंडल, गार्डिनर अस्पताल, बांस घाट, डीएम आवास गांधी मैदान, गेट संख्या-5 जमाल रोड इलाके में स्मार्ट वाहन स्टैंड की सुविधा शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि इन स्टैंड निर्माण कार्य पूर्ण होते ही ऑटो-रिक्शा चालकों द्वारा यहां-वहां वाहन रोक कर सवारी बैठाने-उतारने पर रोक लगेगी।

इस संबंध में स्मार्ट सिटी परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में जल्दी पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड का निर्माण पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड के शुरू होने के बाद राजधानी पटना के लोगों को काफी सहूलियत मिलने जा रही है।

About Post Author

You may have missed