October 28, 2025

तेजस्वी के झांसे में नहीं आयेंगे बिहार के लोग : प्रभाकर मिश्र

  • नौकरी के मुद्दे पर पहले ही पिट चुके हैं तेजस्वी
  • नौकरी के नाम पर फिर अपनी तिजोरी भरने की फिराक में है लालू परिवार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने हर परिवार को नौकरी देने के तेजस्वी यादव के वादे पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जब नौकरी देने की बात करते हैं, तो लोगों को फिर किसी बड़े घोटाले का अंदेशा होने लगता है। लोगों के ज़ेहन में ‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम आ जाता है। लोग सोचते हैं कि लालू परिवार एक बार फिर नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने की फिराक में है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाता। तेजस्वी यादव एक लाख नौकरी देने की बात करें या एक करोड़ की। झूठ झूठ ही रहता है। तेजस्वी यादव की झूठ पहले कई बार पकड़ी जा चुकी है। बिहार के लोग अब तेजस्वी के झांसे में कभी नहीं आने वाले हैं। तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर पिट चुके हैं। तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि हर परिवार को नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद ने कितनी कमाई का टारगेट फिक्स किया है। क्योंकि लालू परिवार के लिए पैसा ही सबकुछ है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार अपने 17 महीने की बात करते हैं कि उन 17 महीनों में उन्होंने ऐसा कर दिया, वैसा कर दिया। जबकि सच तो यह कि 17 महीनों जो कुछ हुआ, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से हुआ। श्री मिश्र ने कहा कि सच तो यह है कि तेजस्वी को अपनी चिंता सता रही है, क्यों 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आयेगा, उसके बाद तेजस्वी खुद सबसे बड़े बेरोजगार हो जाएंगे। एनडीए की अगली सरकार में हर घर में एक सरकारी नौकरी वाला होगा।

You may have missed