September 17, 2025

सहरसा में सिलेंडर ब्लास्ट एक परिवार के 7 लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के 7 लोग झुलस गए हैं। इसमें एक ही परिवार की 5 महिलाएं और 2 पुरुष समेत 7 लोग झुलसे हैं। इसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता से आए थे। घटना सहरसा जिले के जलई ओपी थानां क्षेत्र के रही टोला गंडोल की है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी गंगाधर चौधरी के पुत्र सुभाष चौधरी की शादी 7 मार्च को होनी थी और 3 मार्च को फलदान था। इसी शादी समारोह को लेकर गंगाधर चौधरी कलकत्ता से शुक्रवार को ही सपरिवार अपने गांव राही टोला गंडोल आये थे। देर शाम घर में रखा हुआ सिलेंडर लीक होने लगा और उसमें आग लग गई। इस घटना में 7 लोग झुलस गए।आनन फानन में परिजनों ने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें 4 लोगों की स्थिति बेहद नाजुक है। बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। बांकी तीन जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं जख्मी के परिजन मोहन झा की माने तो कुल 7 आदमी जख्मी हुए है। घर में शादी समारोह था सब उसी में आये थे। ये लोग कलकत्ता में रहते थे ।सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गयी। वहीं सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की माने तो प्रथम दृष्टया गैस सिलिंडर ब्लास्ट का मामला है। जांच की जा रही है।

You may have missed