October 1, 2023

पटना में दूध की चोरी करते चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत चौराहा मस्जिद के नजदीक मंगलवार की सुबह दूध की चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद चौराहा मस्जिद के नजदीक घंटा अफरा-तफरी मची रही। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के मिनहाज नगर खलीलपुर निवासी मुनीर आलम चौराहा मस्जिद के नजदीक प्रतिदिन दूध की बिक्री किया करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को चौराहे के नजदीक उन्होंने दूध की दुकान खोलकर कुछ काम के लिए पास के दुकान में गया था। इसी बीच एक युवक ऑटो लगाकर कैरेट के साथ दूध की चोरी करने लगा। मुनीर आलम में इस घटना को अपनी आंखों से देखते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि वहां उपस्थित कई लोगों ने चोर को जमकर पिटाई के बाद इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी। दूध विक्रेता मुनीर आलम ने बताया कि इससे पूर्व भी 25 अगस्त को चोरों ने कैरेट के साथ ऑटो से दूध की चोरी की थी, जिसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह एक बार फिर से चोरों के गिरोह ने कैरेट के साथ दूध चोरी करने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों और दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। गिरफ्तार चोर की पहचान फुलवारी शरीफ के संगत निवासी रंजीत कुमार के पुत्र नेपाली के रूप में की गई है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने दूध कर सहित ऑटो चालक को भी फुलवारी शरीफ थाना के हवाले कर दिया है।

About Post Author

You may have missed