October 28, 2025

पूर्णिया में महिला वार्ड से मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

पूर्णिया। जीएमसीएच के महिला वार्ड से महिला का मोबाइल चोरी कर भाग रहे बदमाश की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। महिला अपने मरीज को लेकर वार्ड में सोई थी, कि तभी मौका देख चोर वार्ड में घुसा और महिला के बेड पर रखे मोबाइल को लेकर भागने लगा। चोर को मोबाइल लेकर भागते देख महिला ने शोर मचाना शुरू किया। भागने के क्रम में लोगों ने चोर को धर दबोचा। जिसके बाद पकड़े गए चोर की लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। चोर के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल चोर को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ के. हाट थाना ले गई है। पकड़े गए मोबाइल चोर ने अपना नाम अमीर चांद बताया। वो अररिया के रानीगंज का रहने वाला है। मोबाइल चोर ने अपनी सफाई में कहा कि उसकी पत्नी रूही परवीन 7 महीने की गर्भवती है। वह उसी को दिखलाने जीएमसीएच आई थी। चोर ने बच्चा वार्ड में पत्नी के होने की झूठी कहानी बनाई। जिसके बाद लोग और भड़क गए। मोबाइल चोर की जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल पकड़े गए चोर को पकड़कर नाइट ड्यूटी में तैनात गार्ड ने के.हाट थाना के पुलिस के हवाले कर दिया है।

You may have missed