October 28, 2025

PATNA : गौरीचक में दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

पटना, अजीत। गौरीचक के पचरुखिया थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन दशहरा पूजा को लेकर किया गया। इस बैठक में थाना क्षेत्र के पांच पूजा समितियां के अध्यक्ष सचिव एवं बड़ी संख्या में इलाके के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी पूजा समितियां एवं गणमान्य लोगों से आग्रह करते हुए कहा की पूजा को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश और गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक सद्भाव के साथ मनाये। वही उन्होंने कहा कि पर्व में डीजे पर प्रतिबंध लगा रहेगा। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। शांति समिति की बैठक में  सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा, देव कुमार सिंह प्रवीण सिंह, जितेंद्र कुमार सरपंच मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने थाना अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि हर तरह के दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।

You may have missed