PATNA : पालीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

  • थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता बोले- समाज तभी सुधरेगा जब हमसभी सुधरेंगे

पालीगंज, पटना। समाज तभी सुधरेगा जब हमसभी सुधरेंगे” ये बाते पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित शांति समिति के बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। जानकारी के अनुसार आगामी 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व है। जिसको लेकर गुरुवार को पालीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने लोगो से कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति ब्ययवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को सहयोग करे। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे को सुधारने के पहले हमें अपने आपको सुधारने की जरूरत है। समाज तभी सुधरेगा जब हमसभी सुधरेंगे। वही पूजा को लेकर दिशा निर्देश देते हुए पूजा कमिटी के लोगो को बताया कि पूजा पंडालों में नियमानुकूल बिजली कनेक्शन करवाएं, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व साथ ही बैच के साथ वोलेंटियर रखे। वही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के मद्देनजर पूजा पंडालों में राजनीतिक पोस्टर व राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगी। साथ ही डीजे साउंड पर भी प्रतिबंध रहेगी। लेकिन दो लाउडस्पीकरों की अनुमति होगी। मौके पर पूजा कमिटी के सदस्यों की सहमति पर इंपेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर की संध्या 8 बजे तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दी जाएगी। वही इस मौके पर पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया चंद्रसेन कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुमेर सिंह, सरपंच रामकुमार सिंह, कमलेश सिंह, कृष्णा गुप्ता, कारू चौरसिया, शिव प्यारे सिंह, धीरज गुप्ता, दीपक कुमार व राजू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed