पालीगंज में SDM ने की PDS दुकानों की औचक निरीक्षण : सूची तालिका व माप तौल की मशीन गायब, चावलों की हो रही कालाबजारी

पटना। राजधानी पटना में लगातार पीडीएस दुकानदारों को लेकर शिकायत मिल रही थी। जहां आज राजधानी के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दुलहिन बाजार प्रखंड के सिंघड़ा कोपा व ऐंखाव में कई दुकानदारों के यहां पालीगंज SDM जयचंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया। वही पिछले कई दिनों से मिल रही PDS दुकानदारों की गड़बड़ी की शिकायत पर औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने 175 क्विंटल चावल की गबन के साथ बड़े पैमाने पर कई गड़बड़ी के मामले को उजागर किया। मिली जानकारी के अनुसार, एँखान पंचायत के जनवितरण प्रणाली PDS दुकानदार मधेश्चर राठौर के यहां निरीक्षण के दौरान जयचंद्र यादव ने 175 क्विंटल चावल के गबन का मामला पकड़ा। यहां के उपभोक्ताओं ने SDM जयचंद्र यादव से शिकायत किया था कि राशन वितरण के पूर्व ही डीलर द्वारा POS मशीन पर अंगूठा का निशान लगवा लिया जाता है। वहीं, दूसरी ओर सिंगड़ा के PDS दुकानदार सह पैक्स अध्यक्ष राजकुमार की दुकान में जांच के दौरान कई बड़े पैमाने पर अनियमितता के मामले सामने आए। जिसमे दुकान के बाहर कोई बोर्ड या सूची तालिका नहीं मिली, माप तौल की मशीन भी गायब मिली। वही PDS दुकानदार सह पैक्स अध्यक्ष द्वारा माप तौल की प्रमाण पत्र भी नहीं दिखाया गया। साथ ही किरासन तेल की भंडारण सूची भी नहीं मिली। वहीं, सींघड़ा का ही एक अन्य दुकानदार मुन्ना कुमार के यहां भी जांच में SDO ने कई गड़बड़िया पकड़ी। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी जयचंद्र यादव द्वारा सभी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों पर जल्द ही FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। SDM द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के यहां बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी की कार्रवाई से अनुमंडल क्षेत्र के सभी PDS दुकानदारों के बीच दहशत और हड़कंप मच गया है। बता दें की, पिछले दिनों अनुमंडल मुख्यालय पर SDM जयचंद्र यादव के नेतृत्व में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई थी। जिसमें व्यापक रूप से कई लोगों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा किए जा रहे मनमानी और धांधली करने की आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग किया था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जयचंद्र यादव ने बड़े पैमाने पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्रवाई किया। SDM जयचंद्र यादव की कड़े तेवर और कही से भी गड़बड़ियों की मिलने वाली शिकायत की खबर पर तत्काल कड़े करवाई करने की कार्य प्रणाली की चर्चा आमलोगों की बीच जारी है।

You may have missed