August 21, 2025

PDS डीलर ने डीएम को सौंपा PM के नाम पत्र, 18 जुलाई को पूरे प्रदेश के डीलर्स पटना में करेंगे प्रदर्शन

जिला कैमूर में ज्ञापन सौपने के बाद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमजान अंसारी डीलरों को सम्बोधित करते हुए

पटना। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नाम से पत्र लिखकर जिला अधिकारी को सौंपा है। एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दयानन्द प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दूसरे चरण के आंदोलन में 9 सूत्री मांगों को लेकर पीएम मोदी के नाम से पत्र लिखकर प्रदेश के तमाम जिलों में एसोसिएशन के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के नेतृव में जिला अधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा गया है। कार्यालय मंत्री घनश्याम प्रसाद ने बताया कि मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेश के तमाम विक्रेता केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तीसरे चरण के आंदोलन में 18 जुलाई को पूरे प्रदेश के जन वितरण विक्रेता पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करेंगे।
एसोसिएशन के प्रवक्ता शशि कांत ने दावा किया है कि चौथे चरण के आंदोलन में 2 अगस्त को दिल्ली में बिहार से बड़ी संख्या में डीलर्स भाग लेंगे। दिल्ली चलो को लेकर एसोसिएशन की पूरी टीम डीलरों के पास डोर टू डोर संपर्क जारी रखा है। पटना डीएम के पास ज्ञापन के समय दयानन्द प्रसाद, दिलीप कुमार, घनश्याम प्रसाद, शशि कांत, दशरथ पासवान, सरदार रणजीत सिंह के साथ पटना जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, टुनटुन लाल मौजूद थे।

You may have missed