October 29, 2025

पत्थर माफियाओं ने किया वन विभाग के कर्मियों पर हमला,अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी टीम

रोहतास।रोहतास मैं अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम पर वहां के पत्थर माफियाओं ने सुनियोजित तरीके से हमला किया जिसमें पांच कर्मियों के घायल होने की खबर है।रोहतास में पत्थर कारोबारियों की काले कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहें है।कल वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया।जिसमें 5 वनकर्मियों को चोटें आई हैं।वही एक फॉरेस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं वन विभाग की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के धौढाड में वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी करने के लिए गई थी। टीम को उस स्थान पर पत्थर माफियाओं के द्वारा अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम वहां कार्रवाई करने के उद्देश्य से पहुंची थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया।टीम पर जमकर पथराव भी किया गया।जिसमें वन विभाग की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा पुलिस के जीप पर भी पत्थर बरसाए गए।जिसमें कई पुलिसकर्मी को भी चोटें लगी हैं।

You may have missed