पत्नी के अपहरण के एक माह बाद भी सुराग नही मिलने से पति परेशान,पुलिस पर केस में दिलचस्पी नही लेने का लगाया आरोप

वरीय अधिकारियों से लगायी पत्नी को बरामद करने की गुहार

पटना/फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)परसा बाजार के टड़वा निवासी एक युवक ने अपनी शादी के दो माह बाद ही साजिश के तहत पत्नी के अपहरण कर लिए जाने का मामला गर्दनीबाग थाना में कांड संख्या 15 /20 दर्ज कराया है। अपहरण के एक माह बाद भी पत्नी की बरामदगी नही होने से परेशान पति ने वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है। पति ने आशंका जाहिर किया है कि नामजद आरोपित उसकी पत्नी से गलत काम कराने या हत्या भी कर सकते हैं।

पिछले साल नवम्बर माह के अंत मे 28 तारीख को ही टड़वा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र इंद्रजीत की शादी न्यू अलकापुरी निवासी महेंद्र प्रसाद की 20 साल की पुत्री खुशबू कुमारी से हुई थी। उसकी शादी का रिश्ता चिल्बिली निवासी राकेश कुमार की पत्नी मोनी देवी ने लगवाई थी। मोनी देवी इंद्रजीत की रिश्ते में भौजाई लगती है। पुनपुन में इंटर में पढ़ने वाले पति इंद्रजीत का कहना है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक नम्बर से बराबर कौल आता था जब उसके बारे में पूछताछ किया तो पत्नी ने बताई थी कि अभिमन्यु जीजा का कॉल आता है जो उसके ही मुहल्ले में रहते हैं। इंद्रजीत ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसके अनुसार विगत सात जनवरी को उसकी पत्नी ने उसे गर्दनीबाग में अपनी सहेली से मिलने ले जाने जिद की। बाइक से अपनी पत्नी खुशबू को लेकर जब वह गर्दनीबाग पहुंचा तो केम आई हॉस्पिटल के पास उसे रुकने को बोली। पत्नी खुशबू ने पति इंद्रजीत से कहा कि आप दस मिनट रुकिए वह सहेली से मिलकर आ रही है। पत्नी के साथ पति ने भी जाने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इंद्रजीत का कहना है कि काफी देर इन्तेजार के बाद भी जब उसकी पत्नी नही आई तो उसने उसके मोबाइल पर कॉल लगाया तो स्विच्ड ऑफ मिला। इसके बाद बार बार कॉल ऑफ मिलने के बाद परेशान होकर उसने अपने साला सोनू को कॉल किया। साला ने बताया कि खुशबू अपने मायके नही आई है तो अन्य रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन के बाद गर्दनीबाग थाना में पत्नी के अपहरण का मामला अलकापुरी गर्दनीबाग में रहने वाले कथित जीजा अभिमन्यु और उसकी पत्नी राधा के खिलाफ दर्ज करा दिया। बाद में जब घर पहुंचकर देखा तो पता चला की पत्नी अपने साथ गहने जेवरात भी लेकर गयी थी।
इंद्रजीत का कहना है कि एक माह बाद भी गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने उसकी पत्नी का कोई सुराग नही लगा पायी । इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि अभिमन्यु की पत्नी राधा देवी कहती है कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया , उसे नही पता कहा गया। इंद्रजीत का कहना है कि उसके ससुराल वाले और अभिमन्यु की पत्नी राधा देवी जानती है कि खुशबू कहा है बावजूद वेलोग चुप्पी साधे हुए है। ससुराल वालों पर गर्दनीबाग थाना को मैनेज करने का भी आरोप लगाया गया है। इंद्रजीत ने एसएसपी को आवेदन देकर पत्नी की जल्द बरामदगी की गुहार लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और गर्दनीबाग थाना पुलिस पर केस में दिलचस्पी नही लेने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं इस केस के अनुसंधान कर्ता रंजीत कुमार यादव ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है ,नामजद अभिमन्यु कि पत्नी राधा देवी और खुशबू के मायके वालों से भी कई बार पूछताछ की गई है । जो मोबाईल नम्बर मिला था उसका तीन बार सीडीआर निकाला गया है। वो नम्बर लगातार बन्द है । टेक्नीकल सहित सभी पहलूओ पर अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाने की उम्मीद है।

You may have missed