PATNA : पत्नी से नहीं मिलने देने पर ससुर के खिलाफ सड़क पर उतरा युवक, नाम दिया जागरुकता अभियान
पटना। सास-ससुर की प्रताड़ना का शिकार आमतौर पर महिलाएं होती रही हैं। लेकिन पटना के दीघा इलाके में बुधवार दोपहर सास-ससुर से प्रताड़ित एक युवक सड़क पर मौन आंदोलन करते नजर आया। हाथ में पोस्टर लेकर वह सड़क पर चुपचाप चल रहा था।
पत्नी से नहीं मिलने देने पर ससुर के खिलाफ सड़क पर उतरे युवक संजीव ने पोस्टर पर इसे जागरुकता अभियान नाम दिया था। युवक अपने पोस्टर के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था। उसने पूछने पर उसने बताया कि वह नालंदा जिले के हरनौत का रहने वाला है। दिल्ली में रहकर वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद उसके ससुर छोटन सिंह उस पर दबाव बनाने लगे कि तुम मेरी बेटी को तलाक दे दो। युवक का कहना था कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है। उसका दावा है कि पत्नी प्रियंका भी उससे उतना ही प्यार करती है, लेकिन लड़की के मां-बाप ही प्यार का दुश्मन बन बैठे हैं। घर पर जाते हैं तो मार-पीट कर भगा देते हैं। उसने ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि उसकी पत्नी को 4 माह का गर्भ भी था, जिसे गिरवा दिया गया।
उसने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उस पर केस पर कर दिया है। ससुर का कहना है कि तुम कमाते नहीं हो, भिखमंगा हो, ऐसे में मैं अपनी बेटी को तुम्हारे पास नहीं भेजूंगा। तुम मेरी बेटी को तलाक दे दो और 10 लाख रुपया हर्जाना दो। उसका कहना है कि रुपए लेकर वे लोग लड़की की शादी कहीं और करना चाहते हैं। जब उसके ससुर ने बेटी की शादी की थी, तब तो मैं भिखमंगा नहीं था, आज वे भिखमंगा से कैसे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। युवक की बात कितनी सच है, इसकी पुष्टि ‘अमृतवर्षा’ नहीं करता है।


