PATNA : विक्रम में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, PMCH रेफर, कई बातें आ रही सामने
पटना। पटना के विक्रम में रविवार को अपराधियों ने सोन कैनाल नहर मार्ग पर एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं अपराधी मौके का फायदा उठाकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम थाना क्षेत्र के उधर चक गांव के राम बचन यादव का पुत्र वरुण कुमार (20 वर्ष) पैदल अपने घर से चलकर सोन कनाल नहर मार्ग से गुजर रहा था। इसी क्रम में उदय चक गांव के मोड़ के नजदीकी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और वरुण कुमार पर गोली चला दी। गोली वरुण कुमार के पेट के दाहिने तरफ पंजीरी में लगी और वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। वहीं अपराधी भागने में सफल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वरुण कुमार को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इधर, इस मामले को लेकर विक्रम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कई बातें सामने आ रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरुण कुमार कुंवारा लड़का है और यह पड़ताल की जा रही है कि शायद किसी लड़की से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस घटना को इस मामले से भी जोड़कर देख रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरुण कुमार आॅटो चलाता है और यह भी बात सामने आ रही है कि जमीन को लेकर कुछ लोगों से इसका विवाद चल रहा था। पुलिस दोनों पहलुओं को जोड़कर देख रही है। पुलिस को इंतजार है कि वरुण कुमार की स्थिति कुछ अच्छी हो जाए ताकि उससे घटना के बारे में विस्तृत बयान लिया जा सके।


