पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद रजनीकांत की चोरी चली गई स्कॉर्पियो 36 घंटे के अंदर बरामद,चार कुख्यात वाहन चोर भी पकड़े गए

पटना।पटना नगर निगम के वार्ड 25 के वार्ड पार्षद रजनीकांत की स्कॉर्पियो गाड़ी 22 फरवरी को उनके निवास स्थान बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर से चोरी चली गई थी।जिसे बुद्ध कॉलोनी थाना की पुलिस तथा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में महत्व 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया।इस मामले में चार कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें से एक थाने के हाजत से फरार भी हो गया। घटना का संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत के स्कॉर्पियो गाड़ी को चोरों ने 22 फरवरी को चुरा लिया था। इसके बाद चोरी की रिपोर्ट बुद्ध कुंडली थाने में दर्ज कराई गई थी।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।बुद्धा कॉलोनी थाना के एसआई शुभम कुमार झा की मेहनत रंग लाई।इस मामले में पुलिस ने तीव्र गति से कार्रवाई की। दर्जनों स्थानों पर छापेमारी के बाद एक चोर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने के बाद अन्य तीन चोरों के साथ चोरी चली गई स्कॉर्पियो को बोरिंग रोड के पानी टंकी के समीप से बरामद किया गया।इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वाहनों की चोरी और उसे बेचने वाले शातिर गिरोह के मास्टर माइंड सहित 4 लोगों अमित कुमार, मो फिरोज , तौफिक आलम और मोनू नाम के अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हुई । कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार मोनू कुमार सुबह में शौचालय जाने के क्रम में थाने से प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया है। फरार हुए अपराधकर्मी मोनू पर अलग से एक कस्टडी से फरार हो जाने का मामला दर्ज किया गया है।

About Post Author

You may have missed