PATNA-दानापुर-दीघा का आतंक मोस्ट वांटेड रवि गोप को एसटीएफ ने दबोचा! दीपक मेहता हत्याकांड में था फरार

पटना।पटना के मोस्ट वांटेड अपराधी रवि गोप को एसटीएफ में धर-दबोचा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के ऑपरेशन में रवि गोप को गिरफ्त में ले लिया गया है।हालांकि पुलिस के द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड में रवि गोप फरार चल रहा था। पुलिस के द्वारा कुख्यात रवि को पर इनाम की घोषणा भी की गई थी। राजधानी के दानापुर-दीघा इलाके में रवि गोप का आतंक कायम था।इस इलाके में कई बड़े घटनाओं में रवि गोप का नाम सामने आया था। मिली जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन इलाके से रवि ग्रुप को एसटीएफ नाम गोपनीय सूचना का आधार पर उठा लिया है।बता दें कि रवि गोप पर दीपक मेहता हत्याकांड के अलावा हत्या अपहरण समेत कई अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।दीघा थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या करने का आरोप है।साथ ही पिछले तीन वर्षों में दीघा, बुद्धा कॉलोनी, एसके पुरी, पाटलिपुत्र, दानापुर, शाहपुर आदि थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। रवि गोप की गिरफ्तारी के आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

You may have missed