August 20, 2025

पटना विश्वविद्यालय के सभी पैनल और सीटों पर जन अधिकार छात्र परिषद अपना उम्मीदवार देगा

पटना। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा  कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद सभी पैनल और सीटों पर चुनाव अपना उम्मीदवार देगा। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में छात्र परिषद के कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से  इस बात का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा देर रात या कल तक कर दी जाएगी। आज सवेरे छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद के अध्यक्षता में छात्र परिषद कोर कमेटी की बैठक में हुई। इस बैठक में बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह छात्र परिषद के प्रभारी राजेश रंजन पप्पू के अलावा  कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed