November 15, 2025

फतुहा : ‘सोन की सोना’ लूटने के खेल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फतुहा। उफनती गंगा में भी बालू माफियाओं द्वारा सोन की सोना लूटने का खेल जारी है। सरकार द्वारा सख्ती के बावजूद बालू माफिया पुलिस की नजरों से बचकर अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात का भंडाफोड़ पटना के नदी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को तब की, जब गुप्त सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र के मौनिया घाट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने गंगा किनारे करीब 800 सीएसटी बालू रखा हुआ जब्त किया है, साथ ही पुलिस ने वहां से दो ट्रैक्टर भी जब्त किया है। इस दौरान बालू कारोबार से जुड़े दो लोगों को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में कृपाल टोला के विकास कुमार तथा बिक्रमपुर का रंजीत कुमार शामिल है।
बताया जाता है कि सोन की बालू को बड़ी नाव के सहारे रात में मौनिया घाट पर लाया गया था। इसमें से कुछ बालू को तस्करों के द्वारा बेच दिया गया था तथा शेष बालू को भी बेचे जाने की तैयारी चल रही थी। जब्त ट्रैक्टर पर लोड कर घाट से ही बालू को बेचने का काम किया जा रहा था। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि बालू माफियाओं की जानकारी ली जा रही है। उनके अनुसार इस बात की जानकारी जिला खनन विभाग को दे दी गई है।

You may have missed