November 20, 2025

PATNA : अनीसाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में बोला धावा, लाखों के जेवरात लूटे

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव चरम पर है। शनिवार की देर शाम तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के पास श्री वैष्णवी ज्वेलर्स में धावा बोल दिया। अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को हथियार के बल पर होल्ड करते हुए करीब एक लाख से अधिक के गहने-जेवरात लूटकर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है।


घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे के करीब अनीसाबाद के पास श्री वैष्णवी ज्वेलर्स में तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और दुकानदार को हथियार के बल पर कब्जे में करते हुए करीब एक लाख के गहने जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने तीन से चार राउंड गोलीबारी भी की है। हालांकि मौके पर पहुंच कर छानबीन करने वाले पुलिस अधिकारी ने फायरिंग की खबर की पुष्टि नहीं की है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा दल बल के साथ में जुटे हुए हैं।

You may have missed