January 29, 2026

पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में नहर से युवक की लाश बरामद,इलाके में भय का माहौल

पटना।पटना जिला के रानी तालाब थाना क्षेत्र के नहर में एक युवक की क्षत-विक्षत लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी की लहर फैल गई।रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब निसरपुरा मनेर लाइन के पास नहर में एक अर्धनग्न युवक का शव बरामद किया गया।मृतक के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान थे।जिसे देखकर यह लगता है की युवक की हत्या बुरी तरह से मारपीट का की गई है।हत्या कहीं अन्यत्र करके लाश यहां फेंक दिया गया है।शव के बरामद होने के बाद आसपास के लोगों को देखने के लिए भीड़ लगा दिए। स्थानीय लोगों ने शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल बरामद शव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।लोगों का कहना है कि युवक को आपसी दुश्मनी के कारण कहीं और बुरी तरह से पीट पीट कर मार डाला गया है।हत्यारों ने ही लाश को नहर में फेंक दिया होगा।जो अब बरामद हुई है।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सकेगी।शव बरामद होने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।

You may have missed