पटना-पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की बड़ी वारदात,अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए 60 लाख

राजधानी पटना के अनीसाबाद में एक दर्जन पुलिस जवानों की मुस्तैदी के बावजूद 60 लाख की लूट

फुलवारी शरीफ । राजधानी पटना के अनीसाबाद बाईपास में पांच बाइक सवार एक दर्जन अपराधियों अनीसाबाद की पंजाब नेशनल बैंक में 60 लाख लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली । दोपहर बाद बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने अनिसाबाद मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक से 52 लाख 37 हजार 500 और ग्राहकों से करीब आठ लाख की राशि लूटकर फरार हो गए । हैरान करने वाली घटना यह है कि जहां इतनी बड़ी लूट की वारदात हो गयी वहाँ से चंद कदम दूर अनीसाबाद मोड़ पर एक दर्जन से अधिक ट्रैफिक और पुलिस जवानों की तैनाती रहती है इसके बावजूद एक दर्जन हथियाबन्द अपराधी पीएनबी बैंक में धावा बोलकर बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है जो पटना पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल देती है । राजधानी में बड़ी लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट जाते हैं ।वही इतनी बड़ी 60 लाख की लूट की खबर मिलते ही पटना पुलिस मुख्यालय में हड़कम्प मच गया मौके पर आईजी संजय कुमार सिंह स्वयं दल बल के साथ पहुंचकर लूट के बारे में तहकीकात में जुटे रहे। स्थानीय लोगों की माने तो बदमाशो ने लूट के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। बैंक मैनेजर रविंद्र पंडित ने बताया की एक दर्जन हथियाबन्द अपराधी घुस गए और होल्ड कर बंधक बनाकर सेफ में रखे करीब 53 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने ग्राहकों के पास से भी लाखों रुपये लूट लिए।