January 30, 2026

यह चेहरे होंगे पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के जदयू प्रत्याशी

पटना। छात्र जदयू ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल व पटना विवि छात्र जदयू अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर कमिटि द्वारा हुए निर्णय के मुताबिक सेन्ट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए वाणिज्य महाविद्यालय के बी काॅम के छात्र मोहित प्रकाश, उपाध्यक्ष के लिए साइंस काॅलेज के छात्र आशीष पुस्कर, महासचिव पद के लिए पटना वीमेंस काॅलेज की बीएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति शाह, सचिव पद के लिए पटना ट्रेनिंग काॅलेज के छात्र अरविन्द कुमार चैधरी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पटना लाॅ काॅलेज के छात्र कुमार सत्यम का नाम तय हुआ है।  दोनों नेता दावा कहा कि छात्र जदयू गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कर्मठ एवं जुझारू छात्र को मौका दे रही है। छात्र जदयू परिवारवाद व किसी खास जाति संप्रदाय से उपर उठकर शिक्षाग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को राजनीति में आगे आने का मौका दे रही है। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि छात्र जदयू के प्रत्याशी सोमबार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हजारो छात्र मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पूर्व पुसु अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज, चंदन सिंह, मनीष सिंह, अनुप्रिया, प्रदेश महासचिव अंबुज पटेल, रवि सिंह, अंकित तिवारी, मनीष यादव, शादाब आलम, अजीत कुमार, राज सिन्हा, अजय यादव, नीतीश पटेल, प्रशांत पटेल समेत कई छात्र मौजूद थे।

You may have missed