शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन के पूर्व पटना पुलिस कड़े रुख, शिक्षक संघ के नेता को घर से किया गिरफ्तार

पटना। नीतीश सरकार के विरोध में विधानसभा के मानसून सत्र के बीच आज शिक्षक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। वही इसके बाद पुलिस ने इसको लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पटना पुलिस ने शिक्षक संघ के नेता को हाउस अरेस्ट कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शिक्षक अभ्यर्थी नई शिक्षक नियमावली और डोमिसाइल नीति साथियों साथ नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। ऐसे में पटना बिहार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दे की धरना से पूर्व ही शिक्षक नेता आनंद कौशल को हाउस अरेस्ट कर लिया है। वहीं शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर MLC आवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि महागठबंधन की सरकार ने हमसे जो वादा किया था वह वादा से आज वह मुकर रही है। इसलिए हम लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर बिहार के सभी जिले से शिक्षक पटना पहुंच गए हैं और आज ये लोग विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। मिली जानकरी के अनुसार, 11 जुलाई को विधानसभा घेराव के बाद 12 जुलाई को शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों का उनके आवास पर घेराव करेंगे। इन शिक्षकों को BJP समेत कई पार्टियों का साथ भी मिल गया है। यही वजह है कि भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करने वाली है, जिसमे लाखों लोग सड़कों पर उतर कर बिहार सरकार का विरोध करेंगे। भाजपा ने 13 जुलाई को होने वाले मार्च के लिए जागरुकता रथ भी प्रदेश पार्टी कार्यालय से रवाना किया है।

About Post Author

You may have missed