पटना पुलिस ने दबंग भू माफिया सत्य नारायण सिंह को किया गिरफ्तार,पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी

पटना। भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ने में जुटी पटना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजीव नगर समेत आसपास के इलाकों में दबंग भूमि माफिया सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।सत्यनारायण सिंह की गिरफ्तारी एक पुराने अपराधिक मामले में की गई है बताया जाता है कि भू-माफिया सत्यनारायण सिंह पर पूर्व में किसी मामले में वारंट निर्गत था।दबंग तथा प्रभावशाली भू माफिया सत्यनारायण सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है, लेकिन अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए सत्यनारायण सिंह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर था। बताया जा रहा है कि राजीव नगर थाने ने बीती रात उसकी गिरफ्तारी की है। खबरों के मुताबिक अभी भी सत्यनारायण सिंह अपने रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने का भरसक प्रयास कर रहा है।पटना के राजीव नगर इलाके में भू माफिया सत्यनारायण सिंह का दबदबा सालों से रहा है। इस इलाके में जमीन की खरीद बिक्री करने वालों के ऊपर सत्यनारायण सिंह कई तरह का दबाव बनाते रहा है। राजीव नगर थाना इलाके में कई बार जमीन को लेकर सत्यनारायण सिंह ने इलाके में कई लोगों से टकराव कर चुका है। जानकार सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व भी कई गंभीर मामलों में सत्यनारायण सिंह जेल जा चुका है।गत वर्ष 2017 में उनके पुत्र सुनील सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी थी।

You may have missed