January 25, 2026

पटना पुलिस को मिली विशेष कामयाबी- कुख्यात छोटू शर्मा साथी के साथ गिरफ्तार,हैंड ग्रेनेड बरामद

पटना।अपराधियों के खिलाफ मुहिम में जुटी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पटना पुलिस ने पालीगंज में कुख्यात अपराधी छोटू शर्मा तथा मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी छोटू शर्मा पर लोजपा नेता हत्याकांड समेत कई हत्या के मामले दर्ज हैं।कुख्यात छोटू शर्मा को सिटी एसपी अशोक मिश्रा तथा पालीगंज डीएसपी मनोज पांडे के निर्देश पर चलाये गए ऑपरेशन के दौरान पालीगंज के खीरी मोड में पालीगंज तथा विक्रम थाना के द्वारा चलाए जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुख्यात छोटे शर्मा अपने साथियों के साथ इलाके के तारणपुर में ही किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए आने वाला है।खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्लानिंग की।प्लानिंग के तहत विक्रम तथा पालीगंज के थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए।पुलिस ने मजबूत प्लानिंग की थी।जिससे छोटू शर्मा तथा उसके साथी मंटू कुमार को घटना अंजाम देने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कुख्यात अपराधियों के पास से आर्मी का जिंदा हैण्ड ग्रेनेड, दो देसी कट्टा और 5 गोलियां बरामद की गई।बताया था कि कुख्यात छोटू शर्मा रणवीर सेना का एरिया कमांडर अनिल शर्मा का भतीजा है तथा उसके पास हथियारों का जखीरा है। कई बार पुलिस को चकमा देकर बच निकला छोटू शर्मा आज बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हाथों आया है।पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ में बड़े कांडों के खुलासे भी होंगे तथा बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी भी संभव है।

You may have missed