November 14, 2025

PATNA : पटना पुलिस ने बोरिंग रोड के 2 मोबाइल लुटेरो को दबोचा, कई मोबाइल समेत रूपये बरामद

गिरफ्तार दोनों अपराधियों की फाइल फोटो

पटना। बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक यात्री से मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीन लिये, लेकिन घटना की जानकारी वायरलेस से मिलने पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और पत्रकार नगर इलाके में पांच किलोमीटर खदेड़ कर 90 फुट रोड में दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये अपराधियों में कंकड़बाग के चांगर निवासी अनिकेत कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। इन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, लूटे गये 3 मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक भी जब्त कर ली गयी है। दोनों अपराधी देर रात लूट की घटना को अंजाम देते थे। इनके निशाने पर वैसे लोग रहते थे, जो देर रात में ट्रेन से पटना पहुंचते थे। पकड़े गये दोनों छात्र हैं। जानकारी के अनुसार, बोरिंग रोड इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ट्रेन से उतरे और घर की ओर जाने लगे। इसी बीच बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर के पास बाइक सवार अपराधी अनिकेत व अमन ने घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर उनके मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीन लिये। घटना को अंजाम देने के बाद वे दोनों वहां से निकल गये।

इसी बीच एक राहगीर उधर से गुजरा और घटना की जानकारी मिलने पर उसने जिला नियंत्रण कक्ष को मामले की जानकारी दे दी। वहां से घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सभी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। इसी दौरान पत्रकार नगर इलाके में वे दोनों बाइक से पहुंचे, तो संदिग्ध स्थिति देख कर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग अपनी बाइक से भागने लगे। दोनों अपराधी गली में घुस गये तो पुलिसकर्मियों ने भी करीब 3 किलोमीटर खदेड़ने के बाद 90 फुट में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की तलाशी ली गयी, तो लूटा गया मोबाइल फोन व पैसे मिल गये। इसके साथ ही एक देशी पिस्तौल भी बरामद की गयी। दोनों के खिलाफ लूट का मामला बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है।

You may have missed