December 11, 2025

पटना के पीपा पुल में भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत,गंगा नदी में गिरने से हादसा

पटना। कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर लागू ड्रॉपडाउन के दौरान राजधानी पटना में बड़े हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं कल बेली रोड स्थित लोहिया पथ चक्र में गिरने के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई वहीं आज पटना के पीपा पुल मे एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपा पुल पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद दो युवक गंगा नदी में गिर गए।

जिससे दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से राघोपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल पर जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर और बाइक दोनों ही गंगा में गिर गई।इसके साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर और बाइक चला रहा युवक भी गिर गया।जिससे दोनों की जान चली गयी। सूचना के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बालू लेकर हाजीपुर जा रहा था।बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक हाजीपुर का रहने वाला था। लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर कहा का रहने वाला है। इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है।दुर्घटना के कारण परिचालन बाधित हो गया है।प्रशासन के द्वारा फिलहाल गंगा नदी में गिरे ट्रैक्टर और बाइक को निकालने की कोशिश हो रही है।

You may have missed