November 17, 2025

दवा माफियाओं और नेताओं की मिलीभगत से OXYGEN सिलेंडर की हो रही ब्लैक मार्केटिंग : पप्पू यादव

file photo

पटना। सरकार की निष्क्रियता के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है। मरीज सड़क पर दम तोड़ रहे हैं और परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में आक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है। दवा माफियाओं और नेताओं की मिलीभगत से आक्सीजन और रेमडेसिविर दवा निजी हाथों में जा रहा है। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा।
पीएम केयर्स फंड में जमा पैसे कहां गए?
श्री यादव ने आगे कहा कि बिहार में रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही है। सिर्फ पारस में ही रोजाना 25 मौतें हो रही है। सरकार मौत और कोरोना पॉजिटिव मरीजों, दोनों के आकंड़े छुपा रही है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार को पता था कि दूसरी और तीसरी लहर आने वाली है तो तैयारी क्यों नहीं की गई? कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया था, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपए जमा हुए, वो पैसे कहां गए? वहीं रेमेडेसिविर आज 25,000 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी कीमत 8000 रुपये है। यह दवाई कहीं नहीं मिल रही है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, भाई दिनेश और सच्चिदानंद यादव मौजूद थे।

You may have missed