PATNA : एडवाइज ब्रदर ने किया MBA फेयर का आयोजन
पटना। राजधानी के होटल मौर्या में एडवाइज ब्रदर के द्वारा शनिवार को एक दिवसीय एमबीए फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर में देश के लगभग 25 कॉलेज दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता एवं पटना से आए हुए बेस्ट फैकल्टी ने विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन को लेकर खास जानकारी दी। फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एके नायर, सदस्य, एआईसीटीई ने किया।
फेयर के आर्गेनाइजर आफताब आलम ने बताया कि इस फेयर में कुल 100 छात्र-छात्रा शामिल हुए और 100 से ज्यादा फार्म दाखिल किए गए। एक-एक छात्र ने दो-तीन कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन फार्म दाखिल किए। उन्होंने कहा कि एडवाइज ब्रदर ने खुद को एक प्रमुख शैक्षणिक परामर्श फार्म के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। हमारे द्वारा परामर्श किए गए 200 से अधिक छात्र भारत के शीर्ष रैंक वाली बी-स्कूल में पढ़ रहे हैं और फॉर्चून कंपनियों में कार्यरत हैं। इस फेयर में प्रो. एसकेएन हैदर, परवेज अख्तर आदि मौजूद थे।


