January 26, 2026

PATNA : जिला संयुक्त औषधालय के हेड क्लर्क को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा, डीएसीपी का भुगतान के लिए मांगे थे रूपये

पटना। पटना से नवादा पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला संयुक्त औषधालय के हेड क्लर्क रमेश चौधरी को 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने हेड क्लर्क के कार्यालय कक्ष में ही छापेमारी कर अंजाम दिया।
हेड क्लर्क के कार्यालय कक्ष में जाल बिछाया
रमेश चौधरी के खिलाफ गया जिले के वजीरगंज निवासी डॉ. नित्यानंद प्रसाद ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें हेड क्लर्क पर डीएसीपी का भुगतान करने के लिए 35,000 रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी डीएसपी अरूण पासवान को दी गई। मंगलवार को यह टीम नवादा पहुंची। हेड क्लर्क के कार्यालय कक्ष में पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंचा और रमेश चौधरी ने उसे अपने हाथों में पकड़ा, वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंच गई।
निगरानी ने ऐसे की कार्रवाई
निगरानी के अनुसार 12 मार्च को डॉ. नित्यानंद प्रसाद ने निगरानी में शिकायत की थी। इसमें जिला संयुक्त औषधालय के हेड क्लर्क रमेश कुमार चौधरी पर डीएसीपी का भुगतान करने के बदले 35,000 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया। इसके बाद निगरानी द्वारा आरोप सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई। इसके बाद धावा दल का गठन किया गया और मंगलवार को हेड क्लर्क को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।

You may have missed