September 15, 2025

पटना मेट्रो कॉरपोरेशन के इन 5 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पटना। पटना मेट्रो कॉरपोरेशन ने अपने 5 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी आधार पर चयन होने के बाद पटना मेट्रो कॉरपोरेशन तकनीकी पदों के लिए 3 वर्ष तक नियुक्ति होगीं। इसके लिए लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

जानिए किन 5 पदों के लिए पटना मेट्रो ने मांगे हैं ऑनलाइन आवेदन

पटना मेट्रो कॉरपोरेशन में 5 पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों में जीएम क्वालिटी कंट्रोल, जीएम प्रोपर्टी डेवलपमेंट, जीएम ट्रैक, जीएम वर्क्स और सहायक मैनेजर वित्त जैसे पद शामिल हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के काम को देखते हुए नियोजन की सीमा पटना मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा बढ़ाया घटाई जा सकती है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप भी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयन किए गए अभ्यर्थियों का 23 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा।

You may have missed