December 5, 2025

पालीगंज : होली को लेकर खिरीमोड़ थाने में शांति समिति की हुई बैठक, शांति व्यवस्था कायम रखने में मांगा सहयोग

पालीगंज। गुरुवार को पटना के खिरीमोड़ थाना परिसर में आगामी होली पर्व तथा शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से इलाके के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
वहीं थानाध्यक्ष ने होली पर्व के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से भी शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग मांगा। साथ ही उन्होंने बताया कि होली प्रेम व भाईचारा का पर्व है। वहीं उन्होंने मुस्लिम भाईयों से भी कहा कि शब ए बारात के दौरान भी शांतिपूर्ण व भाईचारा बनाये रखें। खास बात तो यह है कि दोनों पर्व एक ही दिन मनाई जाएगी। वहीं उन्होंने बैठक में कहा कि कही भी अप्रिय घटना होने की संभावना महसूस हो, अविलंब थाने को सूचित करें ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह, प्रभुनाथ पासवान, हरेराम मांझी, विजय यादव, नथुनी महतो, पूर्व मुखिया राजकपूर, रामाशीष यादव, मनु शर्मा, संजय यादव, राज कुमार, बैजनाथ यादव, राम नारायण बिंद, अरुण कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed