September 14, 2025

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक गिरफ्तार, इस्लामपुर से हुई थी चोरी

 

पटना ।पटना के करबीगहीया में गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया की इस्लामपुर इलाके के किसी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की गई थी।पुलिस गिरफ्तार युवक से विस्तृत पूछताछ कर रही है.
घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना इलाके की है।जहां करबिगहिया इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक की पहचान बरबीघा के रहने वाले प्रेम कुमार के रूप में की गई है। उससे उसके साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी सोनू कुमार चकमा देकर मौके से भाग निकला।पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों शख्स बाजार समिति इलाके में एक निजी मकान में किराए पर रहते हैं। पुलिस फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

You may have missed