पटना में सुबह-सुबह कारोबारी से लूट लिए 3 लाख रूपए, कारोबारियों में दहशत मची

पटना। प्रदेश में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अपराधी नित्य दिन अपने कारनामों से आम जनों के बीच दहशत पैदा करने का काम कर रहे हैं।आज पटना में सुबह-सुबह अपराधियों ने अपने बुलंद हौसलों का परिचय देते हुए एक कारोबारी से 3 लाख रुपए लूट लिए।राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या और लूट सरे-आम हो रहा है।पटना में एक बार फिर से लूट की बड़ी वारदात हुई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार अपराधियों ने एक मछली कारोबारी को अपने निशाने पर लिया है।अपराधियों ने 3 लाख रुपये की लूट की है।घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मछली कारोबारी सुबह-सुबह बाजार समिति जा रहा था।इसी दौरान कुर्जी पुल संख्या 81 के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे अपना शिकार बनाया। अपराधियों ने स्कूटी में रखे हुए तीन लाख रुपये कैश लूट लिया। वारदात दीघा इलाके में हुई है।फिलहाल अपराधियों को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।
