पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या,रंजिश में अपराधियों ने गोली मार दिया,इलाके में भय का माहौल

पटना।बिहार में नित्य दिन बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच आज अपराधियों ने राजधानी पटना में सरेआम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग में अपराधियों ने 25 वर्षीय शीतल कुमार नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले शीतल कुमार किसी काम से जा रहे थे।रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोलियां चलाई गोली।शीतल कुमार के सिर पर लगी और वही घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।बाइक सवार अपराधियों के द्वारा अंजाम दिए गए इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित विवाद बताया जा रहा है।मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस संबंध में मामला दर्ज करके पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

You may have missed