January 25, 2026

पटना में जलजमाव-कांग्रेस नेताओं ने बीच सड़क पर मछली पकड़ जताया विरोध,नीतीश सरकार के निकम्मेपन पर हमला

पटना।राजधानी पटना में रात भर के बारिश ने भीषण जल-जमाव की समस्या को उत्पन्न कर दिया।राजधानी के अधिकांश इलाके एक दिन के बारिश में ही पुनः जल-जमाव के चपेट में आ गए। राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव के कारण आम नागरिकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जल-जमाव के लिए नीतीश सरकार के निकम्मेपन को जिम्मेदार मानते हुए राजधानी के राजवंशी नगर इलाके में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा वेंकटेश रमन के द्वारा जल-जमाव का अनोखे रूप से विरोध किया गया।जल-जमाव के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा पटना के बेली रोड राजवंशी नगर के पास रोड पर जल-जमाव में बंशी और जाल फेक कर विरोध प्रदर्शन स्वरूप मछली पकड़ कर किया गया। बिहार सरकार के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय तथा ई. वेंकटेश रमन समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नाकामियों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल पटना में जिस तरह से जलजमाव हुई थी। सरकार ने उससे सबक नहीं लिया।जिस कारण इस वर्ष भी राजधानी को जलजमाव से गुजारना पड़ रहा है। जिस इलाके में कांग्रेस के तरफ से प्रदर्शन किया गया वहां पर सरकारी कर्मचारियों के क्वार्टर है।प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कहा सरकार द्वारा निर्मित इलाके में इस तरह के जलजमाव का हाल है।तो आम जनता किस तरह से होगी,ये अंदाज़ा लगाना ज्यादा कठिन नहीं होगा।उन्होँने कहा की नीतीश सरकार जनता की परेशानी को दूर करने में सक्षम नहीं है।

You may have missed