पटना में भीषण डकैती,परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट ली गई साठ लाख की संपत्ति

पटना।राजधानी पटना से अपराधियों द्वारा भीषण डकैती की एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना में प्रशासन से पूरी तरह बेखौफ हो चुके डकैतों ने एक मकान में डाका डालकर पूरे परिवार को बंधक बनाते हुए लगभग 60 लाख की डाका डाल दी है। डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर 60 लाख की संपत्ति की डकैती की है।प्राप्त सूचना के अनुसार घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पीसी कॉलनी की है।मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने पीसी कॉलनी में रह रहे एक मकान में परिवार वालों को बंधक बनाकर 60 लाख की सम्पति सहित ज्वेलरी की लूट की है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पत्रकार नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है।प्राप्त सूचना के अनुसार डकैती करीब पंद्रह की संख्या में थे। डकैतों ने योजना पूर्वक घर में प्रवेश करने के बाद परिवार वालों को बंधक बना लिया।इसके बाद काफी देर तक घर में लूट मचाते रहे। मनबढ़े डकैतों ने डकैती के उपरांत जाते-जाते घर में स्थित ड्रेसिंग आइना पर लिख दिया कि भाभी जी बहुत सुंदर हैं…..आदि। डकैती की घटना को अंजाम दे रहे डकैतों की बेतकल्लुफी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि पटना पुलिस का खौफ किस कदर अपराधियों के मन से समाप्त हो गया है।
