October 29, 2025

पटना में भीषण डकैती, हाथ-पैर बांधकर लाखों की संपत्ति लूटी,दस की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम

फुलवारीशरीफ।पटना के फुलवारी शरीफ में बीती रात करीब दस की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर परिवार वालों का हाथ पैर बांधकर लोको पायलट के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया । ठंड के मौसम के शुरू होते ही डकैतों ने एक बार फिर वाल्मी इलाके में अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है। पहले भी वाल्मी इलाके में कॉलोनियों में कई डकैती की घटनाएं हो चुकी है। आधी रात डकैतों ने रेलवे लोको पायलट के घर को खंगाल डाला और लाखों के कैश व जेवरात आदि लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर डकैतों ने परिवार के लोगो के साथ मारपीट भी की है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई है।रेलवे पायलट रविनंदन कुमार के घर भीषण डकैती की वारदात की खबर सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राम कृपाल यादव भी पहुंचे हैं । इन दिनों पटना एवं आसपास के इलाकों में चोरी लूट डकैती समेत अन्य आपराधिक वारदातों में जबरदस्त इजाफा देखा गया है।पटना पुलिस के अपराध नियंत्रण संबंधी तमाम दावों को अपराधियों द्वारा जुमला साबित किया गया है। कई मामलों में तो पुलिस मामले के तह तक भी नहीं पहुंच पाती है।

You may have missed