December 9, 2025

पटना में 22 वर्षीय युवती ने गंगा में छलांग लगाकर की खुदकुशी,शव बरामद, परिजनों को सौंपा

पटना।पटना में एक युवती के द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घर से टाइपिंग क्लास के लिए निकली एक 22 वर्षीय युवती ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जक्कनपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती अलीशा प्रतिदिन की तरह गुरुवार को 4:00 बजे घर से टाइपिंग क्लास के लिए निकली थी।लेकिन रोज की तरह शाम के 7:00 बजे तक घर नहीं लौटी तो उनके परिजनों को चिंता हुई।परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो सकी।दरअसल गुरुवार को ही गंगा नदी में छलांग लगा दी थी।उसकी लाश पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के समीप मिली।पुलिस ने घाट के पास से ही उसका मोबाइल भी बरामद किया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।शुक्रवार की देर रात तक परिजनों के द्वारा इस मामले पर कोई बयान नहीं दर्ज कराया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed