बड़ी खबर-पटना में 15 दिन बढ़ सकता है लॉकडाउन,कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन कर रहा है मंथन

पटना।कोरोना महा आपदाकाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर राजधानी पटना में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन 10 से 16 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को एक पखवारा और बढ़ाने की बड़ी निर्णय ले सकता है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए एक सप्ताह के लॉकडाउन की तिथि 16 जुलाई को समाप्त होनी है।जारी लॉक डाउन के अधिसूचना के अनुसार 17 जुलाई को जिला अनलॉक हो जाएगा। मगर प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की जिला प्रशासन राजधानी पटना में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 17 जुलाई से पुनः 15 दिनों के लिए राजधानी में लॉकडाउन की अवधि को विस्तारित कर सकता है।इसके पूर्व राज्य में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है।आज कोरोना के 1116 नये मरीज मिले है।राजधानी पटना में आज 228 नए मरीज मिले हैं।इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 17,421 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार ठीक होने वालों की संख्या 11953 हो गया है।सबसे ज्यादा कोरोना के नये मरीज पटना में मिले है।
