December 7, 2025

पटना की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग स्थगित,अब 3 दिन बाद होगी

पटना पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग नहीं हो सकी। इस अविश्वास प्रस्ताव पर अब आगामी सोमवार 3 अगस्त को वोटिंग होगी। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आज वोटिंग होनी सुनिश्चित हुई थी।जिस क्रम में पटना नगर निगम के पार्षद आज राजधानी के एस के मेमोरियल हॉल में एकजुट हुए आज दोपहर 12:30 बजे से वोटिंग होना सुनिश्चित हुआ था।इसके पूर्व पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए 12:30 से बैठक बुलाई गई थी लेकिन खुद मेयर तकरीबन 20 मिनट से ज्यादा देरी से पहुंची।जिसे लेकर विपक्षी खेमे का नाराज पार्षद ने वाकआउट किया असमंजस की स्थिति में यह निर्णय लिया गया कि इस अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 3 दिनों के बाद होगी।मेयर सीता साहू के खिलाफ विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।सीता साहू के विरोधी खेमे ने अपने साथ 55 पार्षदों के होने का दावा किया था। 41 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जबकि मेयर ने दावा किया था की उसके पास 45 पार्षद हैं।

 

उल्लेखनीय है की पटना नगर निगम में कुल 75 वार्ड हैं, इनमें से कई वार्ड पार्षद मेयर सीता साहू से नाराज चल रहे थें। ऐसे में नाराज वार्ड पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मोशन को पास किया था।इसके बाद 31 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का फैसला लिया गया था।पटना जिला प्रशासन की ओर से वोटिंग के लिए सभी तैयारियां की गई गई थी।वोटिंग की प्रक्रिया दोपहर 12.30 बजे से आरंभ हुई।महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान प्रक्रिया में भी मतदानकर्मी कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट से लैस रहकर हर दिशा-निर्देश का पालन करते नजर आए।

You may have missed