PATNA : धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, शौहर के प्रताड़ना से उबकर पत्नी पहुंची थाना

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने और बाद में युवती को छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल के समय से दूसरे धर्म के युवक से हुई प्यार इस कदर परवान चढ़ी कि युवती ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया। धर्म परिवर्तन करके किया गया यह विवाह भी पति-पत्नी और ससुराल वालों के झगड़े में तब्दील हो गया। हालत कुछ यूं बिगड़े की पत्नी को फुलवारी शरीफ थाना में आकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत करनी पड़ी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी दोनों को थाना में बुलाकर काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद पत्नी ने अभी फिलहाल मामले को दर्ज नहीं कराया है और आपसी सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
फुलवारीशरीफ थाने को दिये आवेदन में युवती का कहना है कि पढ़ाई के दौरान युवक से मुलाकात हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गयी। साल 2015 में लड़के ने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। निकाह के बाद दोनों साथ रहने लगे। उसी साल दोनों ने नोटरी पर शादी कर ली। युवती ने बताया कि जब-जब ससुराल ले जाने की बात कहती, पति टाल देता। काफी जिद करने के बाद पति जब ससुराल लेकर गया तो ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। ससुराल में उसे कई तरह के प्रताड़नाओं का दौर सहना पड़ा। इस दौरान बचाने के बजाए पति घर का दरवाजा अंदर से बंद कर उसे बुरे हाल पर छोड़ देता था।
थाने में पहुंची पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह पत्नी का दावा नहीं छोड़ेगी तो हत्या कर देंगे। वहीं पति के दबाव में उसने जान बचाने के लिए लिखा कि वह कभी पत्नी होने का दावा नहीं करेगी। इसके बाद ननद ने मेरे पर्स से प्रमाण के रूप में शादी का फोटो, वीडियो, नोटरी पब्लिक के शादी और निबंधक के यहां शादी के कागजात छीन लिए। युवती ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया है।
इस पूरे मामले पर फुलवारी थाना अध्यक्ष रहमान ने बताया कि पति-पत्नी को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है। फिलहाल पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। पत्नी ने अभी कहा है कि वे लोग इस मसले को आपसी सुलह-समझौते से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनो काफी समय से अलग-अलग रहते हैं।
