PATNA : फुलवारी शरीफ में मिली भटकी बच्ची, नाम-पता नहीं बता पा रही

फुलवारी शरीफ। मंगलवार को फुलवारी शरीफ शहर में टमटम पड़ाव के पास लावारिस भटकती हुई एक मासूम बच्ची को देख लोगों ने स्थानीय थाना के हवाले किया। फुलवारी शरीफ थाना में मासूम बच्ची अपना नाम-पता नहीं बता पा रही है। पुलिसकर्मियों के द्वारा पूछने पर करीब 6-7 वर्षीय मासूम बच्ची कभी दानापुर तो कभी नवादा अपना पता बताती है। काफी कुरेदने पर मासूम सिर्फ इतना बतलाती है कि वह अपनी दादी के साथ आई थी। उसके बाद वह कुछ भी नहीं बोल पाती है। फिलहाल बच्ची के बारे में पुलिस टीम पता लगाने में जुट गई है। भटकी हुई बच्ची लाल रंग का फ्रॉक पहने हुए है और उसके पास एक छोटा सा रुमाल भी है।

You may have missed