December 8, 2025

PATNA : टमाटर के बीच से भारी मात्रा में शराब लदी पिकअप जप्त, चालक व खलासी गिरफ्तार

पालीगंज। गुरुवार की शाम पटना के पालीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप का पीछा कर अंकुरि गांव के पास पाली-अरवल मुख्य सड़क से भारी मात्रा में शराब सहित पिकअप वैन को जप्त कर लिया। मौके से पुलिस ने पिकअप चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के हजारीबाग से एक पिकअप वैन शराब लेकर चली है, जो पालीगंज से होकर गुजरेगी। जिसका नंबर जेएच05बीवी 5718 है। सूचना पाकर ताक में रही पुलिस को जैसे ही पिकअप वैन पर नजर पड़ी, पुलिस ने पिकअप का पीछा कर चालक सहित पकड़ लिया। जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो टमाटर की कैरेट में टमाटर के नीचे शराब की बोतलें दिखाई दिया। जिसे देख पुलिस ने शराब सहित पिकअप को जप्त कर पालीगंज थाना लाया। वहीं पिकअप के चालक तथा खलासी को भी गिरफ्तार कर थाने लाया। पुलिस ने पाया कि पिकअप में टमाटर की 107 कैरेट रखी गयी है तथा प्रत्येक कैरेट में टमाटर के नीचे शराब की बोतलें छिपाई गयी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पालीगंज इंस्पेक्टर सह थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार चालक का नाम दीपक कुमार तथा खलासी का नाम रोहित कुमार है। दोनों झारखंड के हजारीबाग के रहनेवाले हैं। जिससे पूछताछ व मामले की जांच किया जा रहा है।

You may have missed