पटना में कुख्यात अपराधी भोला राय गिरफ्तार,विगत वर्ष एके-47 से भून दिया था दीना गोप को,लंबी है आपराधिक फेहरिस्त

पटना। काफी अरसे से राजधानी के अपराध जगत में कार बनकर टूट रहा कुख्यात अपराधी भोला राय अंततः पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गया भोला राय जिसने पिछले वर्ष मई में पटना के पूर्व वार्ड पार्षद एवं पूर्व उप मेयर के पति दीना गोप की एके-47 से भूनकर हत्या कर दी थी। इस मामले में लगभग सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके थे या कोर्ट में सरेंडर कर दिया था मगर भोला अभी तक फरार था अंडरवर्ल्ड के जानकारों की माने तो भोला राय अभी के समय में पटना का आपको बता दें कि पर सबसे कुख्यात शूटरो में से एक है। मूलत: परसा बाजार थाना के तहत सोता चक इलाके का रहने वाला भोला राय एक पटना का कुख्यात अपराधी है। राजधानी के मंदिरी मोहल्ले में सक्रिय इस अपराधी ने रंगदारी के लिए दर्जनों हत्याएं की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना की वरीय आरक्षी अधीक्षक गरिमा मलिक को कुछ अपराधियों के कंकड़बाग के अशोक नगर इलाके के किसी पुराने घर में होने की सूचना मिली थी।इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार को सौंपी गयी थी। सिटी एसपी ईस्ट की अगुआई वाली टीम ने अशोक नगर में रविवार की देर रात छापेमारी की।वहां पर एक साथ 9 अपराधी पुलिस के पकड़ मे आ गए। गिरफ्तारी के वक्त सभी अपराधी शराब के नशे में धुत बताए जाते हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के दौरान जानकारी हासिल हुई कि कुख्यात शूटर भोला राय भी कंकड़बाग कहीं किसी मकान में छुपा बैठा है। जानकारी मिलते ही पटना पुलिस सक्रिय हुई टीम बनाकर छापामारी की गई जिसके तहत भोला राय पुलिस के हाथ लग गया।

इस मामले में मीडिया को संबोधित करते हुए पटना के वरिय आरक्षी अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि भोला राय कुख्यात अपराधी है आज से करीब 10 वर्ष पूर्व कुर्जी मोहल्ले में उसने कुख्यात रंजीत मुखिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। रंजीत मुखिया का हत्या के बाद भोला राय पटना के अंडरवर्ल्ड में कुख्यात शूटर के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गया।उसके बाद गिरोह बनाकर भोला राय ने रंगदारी के लिए कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।कुछ माह पूर्व पटना के किदवईपूरी में हुए रवि ग्रुप की हत्या के पीछे भी भोला राय का ही हाथ बताया जाता है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।